बिहार : पटना में 5वीं के छात्र को ट्रक ने कुचला, भीड़ ने वाहन फूंका

पटना : बिहार में राजधानी स्थित शास्त्रीनगर थाने की एजी कॉलोनी के समीप फ्रेंड्स कॉलोनी में बेलगाम ट्रक ने साइकिल चला रहे छात्र आयुष मिश्रा (12) को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रक (संख्या जेएच 02 सी 4865) को पकड़ कर उस पर पहले पथराव किया, उसमें आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:57 PM

पटना : बिहार में राजधानी स्थित शास्त्रीनगर थाने की एजी कॉलोनी के समीप फ्रेंड्स कॉलोनी में बेलगाम ट्रक ने साइकिल चला रहे छात्र आयुष मिश्रा (12) को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रक (संख्या जेएच 02 सी 4865) को पकड़ कर उस पर पहले पथराव किया, उसमें आग लगा दी. ट्रक धू-धू कर जल गया.

इस दौरान चालक भागने में सफल रहा लेकिन आक्रोशित लोगों ने खलासी को पीट कर अधमरा कर दिया. यह घटना गुरुवार की अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे घटित हुई. आयुष स्थानीय संत मेरी स्कूल में पांचवीं का छात्र था और इन दिनों उसके स्कूल में गरमी छुट्टी चल रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने लोगों के चंगुल से खलासी को किसी तरह बचाया, फिर आंशिक बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अफरातफरी मची रही.

नानी ने दी थी साइकिल
आयुष ने छह दिन पहले ही नयी साइकिल खरीदी थी. उसे नानी ने खरीद दी थी. आयुष अपने बुआ के लड़के के साथ अहले सुबह ही साइकिल चलाने के लिए निकला. शिवम घर के गेट पर ही खड़ा रह गया और आयुष साइकिल लेकर आगे बढ़ा और मोड़ से मुड़ कर एजी कॉलोनी मेन रोड की ओर जा रहा था. इसी बीच दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. तीन साल पहले शालिनी मिश्रा के पति रंजीत मिश्रा की मृत्यु हो गयी थी और अब उसने अपने इकलौते बेटे को खो दिया. इस घटना के बाद पूरे मुहल्ले में सन्नाटा पसर गया है.