बिहार : 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक अवर निरीक्षक गिरफ्तार

पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अबु ओबैद को एक व्यक्ति से कथित रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ आज गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 10:04 PM

पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अबु ओबैद को एक व्यक्ति से कथित रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ आज गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा.

परिवादी और मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना अंतर्गत रतनौली गांव निवासी विकास कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अब्बु अबैद एक मामले में केस डायरी में मदद करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराये जाने के क्रम में उसे सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने अबु ओबैद को 20 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए मुजफ्फरपुर जिला के अघोडिया बाजार स्थित विकास से के दुकान से आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.