जदयू ने एलटीसी घोटाले में संलिप्त राज्यसभा सदस्य अनिल सहनी को निलंबित किया

नयी दिल्ली/पटना :जदयू ने कारण बताओ नोटिस का ‘असंतोषजनक जवाब’ मिलने के बाद आज अपने राज्यसभा सदस्य अनिल सहनी को संसदीय दल से निलंबित कर दिया. एलटीसी घोटाले में हाल में उनके खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था.पार्टी के महासचिव के सी त्यागी ने बताया, ‘‘राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी द्वारा मामले में अपनी मंजूरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2016 10:24 PM

नयी दिल्ली/पटना :जदयू ने कारण बताओ नोटिस का ‘असंतोषजनक जवाब’ मिलने के बाद आज अपने राज्यसभा सदस्य अनिल सहनी को संसदीय दल से निलंबित कर दिया. एलटीसी घोटाले में हाल में उनके खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था.पार्टी के महासचिव के सी त्यागी ने बताया, ‘‘राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी द्वारा मामले में अपनी मंजूरी दिए जाने के बाद पार्टी ने 16 अप्रैल को सहनी को कारण बताओ नोटिस भेजा था.

सहनी ने स्पष्टीकरण दिया जिससे न तो अंसारी न ही जदयू नेतृत्व संतुष्ट हुआ.” उन्होंने कहा, ‘‘जदयू की भ्रष्टाचार के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है. इसलिए हमने सहनी को जदयू संसदीय दल की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला किया है.” सहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अंसारी की तरफ से अनुमति मिलने के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर राज्यसभा में पार्टी के नेता, जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के सामने एक हफ्ते के भीतर अपने आचरण के बारे स्पष्टीकरण देने को कहा था. हालांकि, सहनी ने आरोपों से इंकार किया था

Next Article

Exit mobile version