Bihar : कोर्ट में पेशी के लिए आये कैदी की गोली मारकर हत्या, हंगामे के बाद हाजत तोड़ने का प्रयास

मुजफ्फरपुर : जिला व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिये जा रहे एक कैदी को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गयी. अचानक हुई फायरिंग से लोग समझ नहीं पाये और इधर-उधर भागने लगे. मारे गये कैदी की पहचान सूरज के रूप में की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 11:46 AM

मुजफ्फरपुर : जिला व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिये जा रहे एक कैदी को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गयी. अचानक हुई फायरिंग से लोग समझ नहीं पाये और इधर-उधर भागने लगे. मारे गये कैदी की पहचान सूरज के रूप में की गयी है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हत्या की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब कैदी को पेशी के लिये कोर्ट हाजत से ले जाया जा रहा था.

हत्याकांड का अभियुक्त रहा है सूरज

मारा गया कैदी सूरज मुजफ्फरपुर पंकज मार्केट में हुए सरफराज हत्याकांड का अभियुक्त बताया जा रहा है. सूरज को आज कोर्ट हाजत में खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से लाया गया था. उसके बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिये ले जाया जा रहा था, उसी वक्त घात लगाये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूरज को अपराधियों ने चार गोलियां मारी है. गोली लगने के बाद मौके पर ही कैदी की मौत हो गयी. वहीं वकीलों के साथ आम लोगों के बीच थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

बाइक पर सवार थे अपराधी

कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की माने तो दो बाइक पर अपराधी सवार थे. उन्होंने निशाना साधकर सूरज को गोली मारी. चुकी पेशी के लिए आये कैदियों के साथ समान्यत: दो पुलिसकर्मी रहते हैं. वकीलों का कहना है कि कोर्ट में भीड़- भाड़ और पुलिस के मौजूद रहने से लोग आश्वस्त रहते हैं कि इस प्रकार की घटना नहीं होगी. इसी बात का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

कोर्ट में हंगामा, हाजत तोड़ने का प्रयास

जानकारी के मुताबिक गोली चलने और कैदी की हत्या के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गये. हंगामे के बीच कोर्ट परिसर में मौजूद हाजत को तोड़ने का प्रयास किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और सत्र न्यायाधीश ने पहुंचकर लोगों को समझाया. इसी बीच खबर मिली है कि भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर एक कैदी भी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.