बिहार : मगध हॉस्पिटल के मालिक के बेटे पर हमला, फायरिंग

पटना: राजेंद्र नगर में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अपराधियों ने एक लक्जरी गाड़ी को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी. गाड़ी में बैठे मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के पुत्र डॉ गौरव खेमका सीट के नीचे छुप गये. फायरिंग के बाद अपराधी भाग निकले. इस दौरान भारी भीड़ जुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 10:02 AM

पटना: राजेंद्र नगर में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अपराधियों ने एक लक्जरी गाड़ी को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी. गाड़ी में बैठे मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के पुत्र डॉ गौरव खेमका सीट के नीचे छुप गये. फायरिंग के बाद अपराधी भाग निकले. इस दौरान भारी भीड़ जुट गयी.

लोगों ने डॉक्टर को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. गौरव को गाेली नहीं लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सूचना पाकर सिटी एसपी, डीएसपी, कदमकुआं, कंकड़बाग तथा पत्रकार नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से नाइन एमएम के दो खोखे और एक मैगजीन मिली है. उसे कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने डॉक्टर से पूछताछ भी की है. घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है.