BIHAR : बेंगलुरू के ठेकेदार की पीट पीट कर हत्या
पटना : राजधानी पटना से सटे फुलवारी में एक बार फिर भीड़ द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने का मामला सामने आया है. भीड़ ने एक ठेकेदार को पीट पीटकर मार डाला है. माला फुलवारी के अमरदीप मुहल्ले का है. नशे में धुत ठेकेदार विनोद कुमार राम को लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर […]
पटना : राजधानी पटना से सटे फुलवारी में एक बार फिर भीड़ द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने का मामला सामने आया है. भीड़ ने एक ठेकेदार को पीट पीटकर मार डाला है. माला फुलवारी के अमरदीप मुहल्ले का है. नशे में धुत ठेकेदार विनोद कुमार राम को लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. बुधवार को देर रात पुलिस ने गंभीर हालत में ठेकेदार को एनएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक ठेकेदार छपरा के पानापुर शेरनी गांव का मूल निवासी था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शराब के नशए में विनोद कुमार भटकते हुए एक बैंककर्मी के घर में घुस गया था और लोगों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी. ठेकेदार विनोद अपने बहनोई चंदा राम के साथ बेंगलुरू से ट्रेन से शाम में पटना स्टेशन पर उतरा था. उसके बाद साला बहनोई छपरा जाने के लिये मीठापुर बस स्टैंड से बस पर सवार हुए. उसके बाद विनोद बस छोड़कर शराब पीने चला गया. भटकते-भटकते वह फुलवारी के एक बैंककर्मी के घर में घुस गया .जहां हो हल्ला होने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर विनोद के परिजन छपरा से आकर पटना में उसके बारे में पुलिस को जानकारी दे रहे हैं. घटना के बाद से मुहल्ले के कुछ लोग फरार हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने ही पिटाई की.
