BIHAR : पटना में इंटर के छात्र ने प्रिंसिपल से मांगी तीन लाख की रंगदारी, गिरफ्तार
पटना : बिहारकीराजधानी पटना से रंगदारी मांगने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पटना पुलिस ने इंटरके एक छात्र को तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्र ने 29 फरवरी की रात खुसरूपुर के इंफेंट जीसस एकेडमी के प्रिसिंपल को फोन कर […]
पटना : बिहारकीराजधानी पटना से रंगदारी मांगने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पटना पुलिस ने इंटरके एक छात्र को तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्र ने 29 फरवरी की रात खुसरूपुर के इंफेंट जीसस एकेडमी के प्रिसिंपल को फोन कर तीन लाख की रंगदारी मांगी थी. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है और वह सालिमपुर थाना के मीरपुर गांव का रहनेवाला है. अंकित की उम्र 20 वर्ष हैऔरवह इंटर का छात्र है. अंकित ने प्रिंसिपल को फोन कर पटना के राजेंद्र नगर पुल के पास तीन लाख रुपये लेकर बुधवार की रात बुलाया था. मामले की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे देर रात धर दबोचाहै. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
