RJD MLA राजवल्लभ को लड़की पहुंचाने वाली सुलेखा है करोड़पति

पटना : नवादा विधायक राजवल्लभयादवकेेपास नाबालिग लड़कीको पहुंचानेवाली महिला सुलेखाकीगिरफ्तारीके लिए पुलिस लगातारछापेमारी कर रही है. बीते ग्यारह दिनों सेविधायक राजवल्लभ के साथ इस मामले की मास्टरमाइंड सुलेखा की भी पुलिस तलाश कर रही है. सुलेखा की तस्वीर पहली बार मीडिया के सामनेभी आयी है. बताया जाता है कि इससे पहले भी सुलेखा इस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 3:45 PM

पटना : नवादा विधायक राजवल्लभयादवकेेपास नाबालिग लड़कीको पहुंचानेवाली महिला सुलेखाकीगिरफ्तारीके लिए पुलिस लगातारछापेमारी कर रही है. बीते ग्यारह दिनों सेविधायक राजवल्लभ के साथ इस मामले की मास्टरमाइंड सुलेखा की भी पुलिस तलाश कर रही है. सुलेखा की तस्वीर पहली बार मीडिया के सामनेभी आयी है. बताया जाता है कि इससे पहले भी सुलेखा इस तरह के मामले में जेल की हवा खा चुकी है. सुलेखा ने अपने इस काले धंधे के बल पर नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ समेत अन्य जगहों पर करोड़ों की संपति अर्जित कर रखी है.

आपको बता देंकि महज 30 हजाररुपये लेकर नाबालिग का विधायक के साथ रात भर के लिए सौदा करने का आरोप सुलेखा पर लगा है. दुष्कर्म की इस वारदात के सामने आने के बाद से सुलेखा लगातार फरार चल रही है. पुलिस को अंदेशा है कि गिरफ्तारी की डर से सुलेखा भी विधायक राजबल्लभ कीतरह कहीं भूमिगत हो गयी है. पुलिस की टीम राजबल्लभ के लिए चार जिलों में छापेमारी कर रही है.

सुलेखा के बारे में कहा जाता है कि पिछले कई सालों से वो सफेदपोश लोगों के साथ रसूख वाले लोगों को लड़की सप्लाई करने का काम करते रही है. पुलिस विधायक के साथ-साथ सुलेखा कीचल-अचलसंपति का भी पता लगाने में भी जुटी है.