बृजनाथी हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच : पासवान
पटना : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते हुए मौजूदा नीतीश सरकार को हर मोरचे पर फेल बताया है. हाल में अपनी पार्टी के नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड की जांच उन्होंने सीबीआइ से कराने की मांग की है. यह राजनीतिक हत्या है. बृजनाथी सिंह के परिवारवालों […]
पटना : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते हुए मौजूदा नीतीश सरकार को हर मोरचे पर फेल बताया है. हाल में अपनी पार्टी के नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड की जांच उन्होंने सीबीआइ से कराने की मांग की है. यह राजनीतिक हत्या है.
बृजनाथी सिंह के परिवारवालों ने इस मामले में लालू प्रसाद का नाम लिया है. ऐसे में यह हाइ प्रोफाइल मामला बन जाता है. इसलिए सीबीआइ को इसकी जांच सुपुर्द करनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसकी जांच सीबीआइ से कराने में हिचकना नहीं चाहिए. आनेवाले समय में इस मामले को वे संसद में भी उठायेंगे. बिहार में जंगलराज से भी खराब हालात हो गये हैं. राज्य में एक हत्या का खून सूखता नहीं है और दूसरे स्थान पर हत्या हो जाती है.
राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं रह गयी है. आम लोगों के जान-माल की रक्षा नहीं हो रही है. 90 के दशक में राज्य के बाहर बिहारी कहने में यहां के लोगों को शर्म आती थी. आज फिर से स्थिति वैसी ही हो गयी है. उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में नीतीश कुमार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
देश के दूसरे राज्यों में बिहार को लेकर फिर से पहले जैसी छवि बनती जा रही है. आज बिहार का हर वर्ग डरा और सहमा हुआ है. दूसरी तरफ महागठबंधन में शामिल राजद अभी भी सुशासन की बात कहता है. राज्य में हर जगह लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गयी है.
पुलिस के पास एके-47 नहीं है, जबकि अपराधी इसे लेकर घूम रहे हैं. वैशाली जिला के अकबरपुर मलाही नामक जिस गांव को गोद लिया है. उसका निरीक्षण करने भी वे जायेंगे. संवददाता सम्मेलन में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और सांसद रामचंद्र पासवान, पूर्व विधायक सतीश कुमार और डा अच्युतानंद भी मौजूद थे.
