नीतीश सीएम पद से इस्तीफा दें : रामविलास

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराधको लेकर चिंता जाहिर करते हुएसोमवार को नीतीश सरकार पर जमकरनिशाना साधा है.रामविलासपासवान ने कहाकि नीतीश कुमार अगर राज्यमें लोगों के जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकते तोउन्हें बिहार केमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. ... लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 12:55 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराधको लेकर चिंता जाहिर करते हुएसोमवार को नीतीश सरकार पर जमकरनिशाना साधा है.रामविलासपासवान ने कहाकि नीतीश कुमार अगर राज्यमें लोगों के जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकते तोउन्हें बिहार केमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत केदौरान यहबातेंकही. उन्होंने कहा कि राघोपुर में जिस प्रकार से बृजनाथी सिंह की दिनदहाड़े एके- 47 से हत्या की गयी, यह नीतीश सरकार के सुशासन के दावे की पोल खोलती है. रामविलास ने कहा कि बिहार में पुलिस के पास एके-47 नहीं है लेकिन अपराधियों के पास एके- 47 है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में पानी सर से ऊपर चला गया है. राजधानी पटना के इलाके की स्थिति ऐसी है, तो गांव की हालत क्या होगी. रामविलास पासवान ने कहा कि सूबे में जंगलराज की वापसी हो गयी है. इस प्रकार की स्थिति से पूरे देश में एक बार फिर बिहार अशांत प्रदेश के रूप में जाना जाने लगा है.