बिहार : बेउर जेल में हिंसक मारपीट, एक कैदी की मौत

पटना : राजधानी स्थित बेउर जेल में हिंसक मारपीटमें घायल कैदी राजमणि यादव की पीएमसीएच में गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. राजमणी यादव को साथी कैदी जागेश्वर मांझी ने ईंट से मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में बेउर जेल के दो कक्षपाल शिवजी राय एवं मंगल हांसदाको निलंबित कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:02 PM

पटना : राजधानी स्थित बेउर जेल में हिंसक मारपीटमें घायल कैदी राजमणि यादव की पीएमसीएच में गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. राजमणी यादव को साथी कैदी जागेश्वर मांझी ने ईंट से मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में बेउर जेल के दो कक्षपाल शिवजी राय एवं मंगल हांसदाको निलंबित कर दिया गया है. जागेश्वर मांझी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास सजा काट रहाहै. जबकि डकैती के मामले में राजमणि जेल में बंद था.

इससेपहले मौत होने के बाद कैदी के परिजनों ने हंगामा करते हुए जेल प्रशासन की सुरक्षा पर लापरवाही का आरोप लगायाहै. जानकारी के मुताबिक जागेश्वर मांझी नेराजमणि यादव पर ईंट सेउस वक्त हमला किया था जब वह सोया हुआ था. घायल राजमणि को आननफानन में अस्पताल में भर्ती करायागयाथा. बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. राजमणि अगस्त 2014 से बेउर जेल में बंद था.