70वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ फिर सड़क पर उतरे खान सर, री-एग्जाम को लेकर पढ़िए क्या कहा
70TH BPSC: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग को लेकर एक बार फिर से आनंदोलन तेज हो गया है. खान सर के नेतृत्व में अभ्यर्थी अपना आंदोलन शुरु कर दिए हैं. खान सर का दावा है कि सरकार को इस बार री-एग्जाम लेना ही पड़ेगा.क्योंकि हमने कोर्ट में पेश करने के लिए साक्ष्य एकत्रित कर लेंगे.
By RajeshKumar Ojha |
February 18, 2025 3:44 PM
70TH BPSC परीक्षा को रद्द करवाने की मांग एक बार फिर उठने लगी है. छात्र अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं.मशहूर शिक्षक खान सर इसका समर्थन कर रहे हैं. आज आंदोलन का दूसरा दिन है. खान सर गर्दनीबाग पहुंचकर छात्रों से बाचतीच करेंगे.
...
इस आनंदोलन को संगठित करने और आर पार के लिए खान सर निरंतर बच्चों से सपंर्क में हैं. वे इसके लिए छात्रों को प्रेरित भी कर रहे हैं. खान सर का दावा है कि सरकार को री-एग्जाम कराना ही होगा. कोर्ट में हम लोग इतना साक्ष्य देंगे कि सरकार को परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेना होगा.
(खबर अपडेट हो रही है)
ये भी पढ़ें...
January 11, 2026 1:03 PM
January 11, 2026 12:52 PM
January 11, 2026 12:00 PM
January 11, 2026 11:30 AM
January 11, 2026 12:31 PM
January 11, 2026 11:02 AM
January 11, 2026 10:14 AM
January 11, 2026 9:40 AM
January 11, 2026 9:23 AM
January 11, 2026 9:05 AM
