बिहार : बस पलटने से 5 की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस में लगायी आग

पटना: बिहार के बाढ़ जिले केबेलछीथानान्तर्गत एकडंगाके नजदीकयात्रियों से भी एक बस के पलटने से बुधवार कोपांच यात्रियों की मौत हो गयी.जबकिइस दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों कोइलाजके लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.घटना कीसूचनापाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगा दी.... जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 12:43 PM

पटना: बिहार के बाढ़ जिले केबेलछीथानान्तर्गत एकडंगाके नजदीकयात्रियों से भी एक बस के पलटने से बुधवार कोपांच यात्रियों की मौत हो गयी.जबकिइस दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों कोइलाजके लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.घटना कीसूचनापाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगा दी.

जानकारी के मुताबिक बस बाढ़ से सकसोहरा जा रही थी. इसी दौरान जलालपुर के पास बस गड्ढे में पलट गयी.प्रत्यक्षदर्शियोंकेअनुसारबस बहुततेजगति से आरहीथी. जिसकेकारण यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिसमामलेकी जांच में जुट गयी है.