राज्य में 700 नये बस स्टैंडों का होगा निर्माण

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने बिहार में 700 नये बस स्टैंडों के निर्माण करने का निर्णय लिया है.

By DURGESH KUMAR | July 16, 2025 12:46 AM

संवाददाता,पटना यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने बिहार में 700 नये बस स्टैंडों के निर्माण करने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इस योजना पर मुहर लगायी जा चुकी है. बस स्टैंडों के बनने से यात्रियों को बिना जोखिम के बस में चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी. साथ ही बस स्टैंडों पर नागरिक सुविधाएं भी बहाल होगी. सूत्रों के अनुसार सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने और यात्रियों के सुरक्षित पड़ाव की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 1582 बस स्टॉप बनाया जा रहा है. प्रति बस पड़ाव के निर्माण पर एक लाख 90 हजार 300 रुपया खर्च होगा. अभी 1026 बस पड़ाव का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जबकि 231 बस स्टॉप का निर्माण कार्य प्रगति में है. इसी क्रम में विभाग ने 534 प्रखंडों में 700 नये बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया है. इसमें उत्तर बिहार में 316 तो दक्षिण बिहार के जिलों में 318 बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया गया है. शेष 66 बस स्टॉप निर्माण को लेकर विभाग जल्द ही निर्णय ले लेगा. मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही इस योजना पर काम होगा. उत्तर बिहार में प्रति बस स्टॉप के निर्माण पर चार लाख 54 हजार जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में प्रति बस स्टॉप के निर्माण पर चार लाख 72 हजार खर्च होंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है