‘दिलवाले ” नहीं जीत पाए बिहार का दिल, शाहरुख मुर्दाबाद के लगे नारे
पटना : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की फिल्म दिलवाले बिहार के लोगों का दिल नहीं जीत पायी. खान के असहिष्णुता पर दिए गए बयान को लेकर उनकी फिल्म का विरोध जारी रहा. बिहार के कई शहरों में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सीमांचल के इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख […]
पटना : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की फिल्म दिलवाले बिहार के लोगों का दिल नहीं जीत पायी. खान के असहिष्णुता पर दिए गए बयान को लेकर उनकी फिल्म का विरोध जारी रहा. बिहार के कई शहरों में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सीमांचल के इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख की फिल्म का विरोध किया वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना में भी फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा. बिहार में कई जगहों पर शो रोकना पड़ा है.
अररिया से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंद दल के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया वहीं फिल्म के पोस्टर फाड़ने की भी घटनाएं सामने आयीं. कार्यकर्ताओं का मानना है कि इंटालरेंस को लेकर शाहरुख का बयान ठीक नहीं था इसलिए उनलोगों ने उनकी फिल्म का विरोध किया है. इस बीच राजधानी पटना के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रर्दशन का विरोध किया और शाहरुख खान का पुतला फूंका. राजधानी पटना के सिनेमाघरों रिजेंट,मोना सिनेमा हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.वहीं छपरा में ज्योति सिनेमा हॉल के पास ताला तोड़कर बजरंद दल के कार्यकर्ताओं के प्रर्दशन करने की सूचना भी मिल रही है.
