तेजस्वी यादव पटना के और तेज प्रताप बने सारण के प्रभारी मंत्री

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना के और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सारण के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष बनाये गये हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आधा दर्जन मंत्रियों को दो या दो अधिक जिलों के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार जिलों के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2015 7:36 PM

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना के और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सारण के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष बनाये गये हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आधा दर्जन मंत्रियों को दो या दो अधिक जिलों के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार जिलों के प्रभारी मंत्री इस प्रकार हैं. पटनाकाप्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव को बनाया गया है जबकि सारण में तेज प्रताप को प्रभार दिया गया है. वैशाली और मुजफ्फरपुर का प्रभार अब्दुल बारी सिद्दिकी, अररिया,सहरसा और मधेपुरा का प्रभार विजेंद्र प्रसाद यादव को दिया गया है. भागलपुर और बांका के प्रभारी के रुप में ललन सिंह और सीवान,सीतामढ़ी शिवहर अशोक चौधरी को दिया गया है. नवादा, शेखपुरा, लखीसराय श्रवण कुमार को मिला है. जबकि जहानाबाद और अरवल जय कुमार सिंह को. मधुबनी के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता और रोहतास के प्रभारी मंत्री चंद्रिका राय को बनाया गया है.

कटिहार का प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह और गया का कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को बनाया गया है वहीं दरभंगा का प्रभार महेश्वर हजारी को दिया गया है.दरभंगा,महेश्वरहजारी.किशनगंज,अब्दुल जलीलमस्तान.पूर्णिया,राम विचार राय.गोपालगंज शिवचंद्र राम. पूर्वी चंपारण मदन मोहन झा. नालंदा, शैलेष कुमार.समस्तीपुर, कुमारी मंजू वर्मा. कैमूर,संतोष निराला. सुपौल, अब्दुल गफूर. बेगूसराय,चंद्रशेखर. जमुई,फिरोज अहमद. बक्सर मुनेश्वर चौधरी. पश्चिम चंपारण, मदन सहनी. मुंगेर,कपिलदेव कामत. औरंगाबाद,अनिता देवी. भोजपुर,विजय प्रकाश.

Next Article

Exit mobile version