बिहार : पटना कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने 12 वर्षीय किशाेरी से दुष्कर्म

पटना : पटना समाहरणालय परिसर में 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं. अंटा घाट के युवक सोनू नेसोमवार की रातआठ बजे पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवती के पिता व भाई जब सोनू के परिजनों से शिकायत करने गये, तो सोनू व उसके अन्यसाथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:05 PM

पटना : पटना समाहरणालय परिसर में 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं. अंटा घाट के युवक सोनू नेसोमवार की रातआठ बजे पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवती के पिता व भाई जब सोनू के परिजनों से शिकायत करने गये, तो सोनू व उसके अन्यसाथियों ने मारपीट भी की. महिला थाने में सोनू के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी हैं. वहीं, घटना के बाद से आरोपित सोनू फरार है.

इस घटना को लेकर पहले गैंगरेप की भी अफवाह उड़ी थी. सोनू के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्जकियेजाने के साथ ही उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी हैं. हालांकि पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक सिपाही घाट इलाके की रहने वाली किशोरी सोमवार की रात बाकरगंज में दूध लाने गयी थी. इसके बाद वह अंटा घाट होते हुए अपने आवास की ओर जा रही थी. वह जब अंटा घाट पहुंची, तो वहां सोनू व अन्य बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी बीच, किशोरी के पहुंचने पर उन लोगों ने फब्तियां कसीं और फिर लड़कों ने उसका हाथ पकड़ लिया. किशोरी ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने छोड़ दिया. वह जाने लगी, तो सोनू उसके पीछे लग गया.

इलाके में अंधेरा रहने के कारण उसने जबरन युवती को पकड़ लिया और मुंह बंद कर उसे घसीटते हुए कलेक्टेरियट परिसर के एसडीओ कार्यालय के गेट के समीप ले गया और सुनसान स्थल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.पीड़िताने रोते हुए घटना की जानकारी अपने परिजनों को बतायी. परिजन गुस्से में आ गये. इसके बाद युवती के पिता व अन्य लोग सोनू के घर पर पहुंच गये. वहां फिर से साेनू व अन्य शराब पी रहे थे. उन लोगों ने मारपीट की और खदेड़ दिया.