24 घंटे पहले नेपाल और यूपी की सीमा सील

चौथे चरण का चुनाव प्रचार बंद, वोट कल... पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार शुक्रवार को थम गया. इस चरण में सात जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान रविवार को होगा. प्रचार के शोर थमने के साथ ही प्रत्याशी और राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 5:49 AM

चौथे चरण का चुनाव प्रचार बंद, वोट कल

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार शुक्रवार को थम गया. इस चरण में सात जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान रविवार को होगा. प्रचार के शोर थमने के साथ ही प्रत्याशी और राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. गुरुवार को ही इस चरण के चुनाव तैयारी की समीक्षा चुनाव आयोग ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया.

सभी आॅब्जर्बर को अंतिम 72 घंटे में मिलनेवाली शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जानकारी ली. इस चरण में जिन सात जिलों में मतदान होना है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज शामिल हैं.

पटना : चौथे चरण का विधानसभा चुनाव 7 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर होने जा रहा है. ये जिले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा की दृष्टी से काफी संवेदनशील माने जा रहे हैं. इसका प्रमुख कारण अधिकांश जिलों की नेपाल के साथ खुली सीमा और पड़ोसी राज्य यूपी के साथ सीमा का सटा होना है.

1 नवंबर को होने वाले चुनाव के 24 घंटे पहले नेपाल और यूपी दोनों से लगने वाली सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा. नेपाल में चल रहे मधेषी आंदोलन के मद्देनजर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी जिलों की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था खासतौर से बढ़ा दी गयी है.

नेपाल सीमा पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कंपनी तैनात कर दी गयी है. चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी संबंधित जिलों में 650 कंपनी से ज्यादा केंद्रीय सुरक्ष बल तैनात किये गये हैं. जिन तास जिलों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें चार जिले पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं. इन जिलों में सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए सीआरपीएफ की विशेष प्रशिक्षित फोर्स ‘कोबरा’ को तैनात किया जायेगा.

इन जिलों की करीब 30 विधानसभा के बूथों पर कोबरा फोर्स ही रहेंगे. इसके अलावा मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में सीआरपीएफ की महिला बटालियन तैनात की जायेगी. पूरी तरह से प्रशिक्षित ये महिला फोर्स हर तरह के खतरे से निपटने के लिए सक्षम हैं. जिन 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं.

उनमें संवेदनशील विधानसभा सीटों पर दो दिनों से केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं. ये फ्लैग मार्च चुनाव के एक दिन पहले तक जारी रहेंगे. इसके अलावा दियारा इलाकों में वोट से चौकसी करने का बंदोबस्त किया गया है.

जितने समय तक चुनाव चलेगा, उतने समय तक पूरे दियारा इलाके में वोट से केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान चौकसी के लिए मुस्तैद रहेंगे. संवेदनशील, दियारा और अन्य दूरस्थ इलाकों में हर गतिविधि पर सतत निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किये गये हैं. आसमान से नजर रखने के लिए वायुसेना के एमआई-18 हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया है. इसके अलावा अन्य सभी तरह के सुरक्षा से जुड़े इंतजाम पिछले चरण के चुनावों की तरह ही होंगे.

तमाम केंद्रीय फोर्स को उनके पोजिशन पर तैनात कर दिया गया है. नेपाल में चल रहे आंदोलन को देखते हुए इससे लगने वाली तमाम सीमाओं को सील करने के साथ-साथ इन पर खासतौर से चौकसी बरती जा रही है. पड़ोसी राज्यों से आने-जाने की मनाही होगी. किसी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है.

प्रकाश कुमार (आइजी-बिहार झारखंड रेंज, सीआरपीएफ)