पटना साहिब स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

पटना : राजधानी स्थित पटना साहिब स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रेल आइजी को यह धमकी मेल पर मिली हैं. सूचना के मुताबिक इस मेल में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को पटना साहिब स्टेशन को उड़ा दिया जायेगा. धमकी के बाद से स्टेशन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 2:54 PM

पटना : राजधानी स्थित पटना साहिब स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रेल आइजी को यह धमकी मेल पर मिली हैं. सूचना के मुताबिक इस मेल में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को पटना साहिब स्टेशन को उड़ा दिया जायेगा. धमकी के बाद से स्टेशन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इससे पहले भी बीते माह पटना जक्शन काे उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस काेपहले 100नंबर डायल कर पटनाजंकशन को उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद अलग-अलग नंबरों सेभी फोन कर पुलिस को ऐसा करने की धमकीमिली थी.

जानकारी के मुताबिक रेल आइजी को आज पटना साहिब स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला हैं. इस मेल में कल 30 अक्टूबर को पटना स्टेशन को उड़ा दिये जाने की बात कही गयी हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना सिटी इलाके की चौकसी बढ़ा दी है. पूरे इलाके में जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही हैं. बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्यायड के साथ पुलिस स्टेशन परिसर से गुजरने वाले यात्रियों एवं ट्रेनों की सघन जांच में जुट गयी हैं. हालांकि अब तक पुलिस को किसी भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई हैं.