कृषि इनपुट अनुदान के लिए पटना जिले के 56301 किसानों ने दिया आवेदन

कृषि इनपुट अनुदान के लिए जिले के 56301 किसानों ने आवेदन दिया है .

By KUMAR PRABHAT | September 6, 2025 9:52 PM

संवाददाता, पटना कृषि इनपुट अनुदान के लिए जिले के 56301 किसानों ने आवेदन दिया है . विदित हो कि पटना जिले के 19 हजार हेक्टेयर में लगी फसल बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण होने वाले जलजमाव से क्षतिग्रस्त हो गयी है. क्षतिपूर्ति के लिए पांच सितंबर तक जिला कृषि कार्यालय ने पीड़ित किसानों से आवेदन मांगा था. विदित हो कि अगस्त महीने में हुई भारी बारिश के साथ साथ नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण आनेवाली बाढ़ से प्रभावित फसलों को लगाने वाले किसानों ने भी इस अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया हैं. वैसे किसान जिनकी फसल का नुकसान 33 फीसदी से अधिक हुआ है, उन्होंने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है