टाइम फ्रेम में पढिए, बिहार विधानसभा चुनाव के एलान पर CEC नसीम जैदी ने कब क्या एलान किया
02 : 55 PM :पहले फेज में 49 सीटों पर जबकि दूसरे में 32, तीसरे में 50, चौथे में 55, पांचवे में 57 सीटों पर चुनाव होगा.... 02 : 50 PM :नसीम जैदी ने कहा कि पहला चरण 12 ऑक्टूबर, दूसरा 16 ऑक्टूबर, तीसरा 28 ऑक्टूबर , चौथा 1 नवंबर को होगा जबकि पांचवां चरण […]
02 : 55 PM :पहले फेज में 49 सीटों पर जबकि दूसरे में 32, तीसरे में 50, चौथे में 55, पांचवे में 57 सीटों पर चुनाव होगा.
02 : 50 PM :नसीम जैदी ने कहा कि पहला चरण 12 ऑक्टूबर, दूसरा 16 ऑक्टूबर, तीसरा 28 ऑक्टूबर , चौथा 1 नवंबर को होगा जबकि पांचवां चरण 5 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 नवंबर को होगी.
02 : 45 PM :नसीम जैदी ने कहा कि चुनाव पांच चरण में होंगे.16 सितंबर से चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी.
02 : 43 PM :नसीम जैदी ने कहा कि हर विधानसभा में दो मॉडल केंद्र बनाये जायेंगे. पहले चरण की वोटिंग से एग्जिट पोल पर रोक. आदर्श आचार संहिता अभी से लागू.
02 : 40 PM :नसीम जैदी ने कहा कि मतदाताओं को धमकी देने वालों की खैर नहीं होगी. असामाजिक तत्वों पर खास नजर होगी. इवीएम में प्रत्याशियों की तस्वीर होगी इसके साथ चुनाव चिन्ह भी होंगे. हमारी कोशिश होगी की मतदान का रिकार्ड टूटे.
02 : 38 PM :नसीम जैदी ने कहा कि हेलिकॉपटर और मोटर बोट से निगरानी की जायेगी. पेड न्यूज रोकने के लिए कदम उठाये गये हैं. लोगों को लाईसेंसी हथियार जमा करने होंगे. राज्य पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी.
02 : 35 PM :नसीम जैदी ने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखकर तारीखों को रखा गया है. 29 से 38 जिले नक्सल प्रभावित हैं. 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
02 : 28 PM :चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि बिहार में चुनाव को लेकर समीक्षा की गयी. बिहार में कुल 6. 68 करोड़ वोटर.
02 : 21 PM :तमाम राजनीतिक हलचल के बीच चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान थोड़ी देर में करने वाला है. आयोग की ओर से 2:30 बजे प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में पांच चरणों में चुनाव का अयोजन किया जा सकता है.
