बिप्रसे के 54 अधिकारियों का तबादला,समस्तीपुर और सीतामढ़ी को मिला नया नगर आयुक्त,कई जिलों में नए डीटीओ की तैनाती
राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 54 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है.इनमें कई ऐसे भी अधिकारी भी हैं जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, सरकार ने उनकी भी पोस्टिंग की है.
पटना राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 54 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है.इनमें कई ऐसे भी अधिकारी भी हैं जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, सरकार ने उनकी भी पोस्टिंग की है. पटना के पालीगंज समेत सात अनुमंडलों के एसडीओ को हटाकर उन्हें जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) की जिम्मेदारी दी गयी है. सहरसा में सुजीत कुमार बरनवाल, अरवल में अमनप्रीत सिंह, किशनगंज में दीक्षित श्वेतम, रोहतास में राकेश कुमार सिंह, नालंदा में राहुल सिंह, भोजपुर में अमित कुमार, जहानाबाद में अविनाश कुमार, औरंगाबाद में सुनंदा कुमारी, बेगूसराय में राजीव कुमार, सुपौल में डॉक्टर संजीव कुमार सज्जन, सीतामढ़ी में प्रशांत कुमार और शेखपुरा में बेबी कुमारी को जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.समस्तीपुर और सीतामढ़ी को नए नगर आयुक्त मिले हैं.ज्ञान प्रकाश को समस्तीपुर और डॉ.गजेंद्र कुमार सिंह को सीतामढ़ी के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.जबकि अंजनी कुमार सिंह को पूर्णिया जिला परिषद का उपविकास आयुक्त सह सीइओ के पद पर तैनात किया गया हैसामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
