बिहार की सभी 243 सीटों पर लडेगी समाजवादी पार्टी

पटना : समाजवादी पार्टी बिहार चुनाव में अकेले सभी 243 विधानसभा सीटोें पर चुनाव लडने की तैयारी में है. समाजवादी पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने आज इसका एलान किया है. उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड ने पहले ही यह कह दिया था कि हम बिहार में अकेले चुनाव लडेंगे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 5:08 PM
पटना : समाजवादी पार्टी बिहार चुनाव में अकेले सभी 243 विधानसभा सीटोें पर चुनाव लडने की तैयारी में है. समाजवादी पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने आज इसका एलान किया है. उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड ने पहले ही यह कह दिया था कि हम बिहार में अकेले चुनाव लडेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग गंठबंधन से दूर हैं, उनके साथ भी हम चुनाव लड सकते हैं. यादव ने भाजपा कांग्रेस को नागनाथ व सांपनाथ की संज्ञा दी और नीतीश कुमार पर मुलायम सिंह की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक नीतीश गंठबंधन के नेता नहीं बने तब तक मुलायम चलीसा पढ रहे थे, लेकिन बाद में सोनिया-राहुल चलीसा पढने लगे. संभव है, उन्होंने यह बयान पार्टी हाईकमान मुलायम सिंह यादव से सहमति लेकर दिया होगा.
अगर समाजवादी पार्टी बिहार में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लडती है, तो यह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागंठबंधन के लिए परेशानी का सबब हो सकता है. हालांकि महागंठबंधन के दो प्रमुख नेता शरद यादव व लालू प्रसाद यादव मुलायम सिंह यादव को मनाने की कोशिश में जुटे हैं और कई चरण की वार्ता भी हो चुकी है. दोनों नेता बार-बार यह कह चुके हैं कि मुलायम सिंह को मना लिया जायेगा, लेकिन अबतक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे यह लगे कि सपा राजी हो गयी. बल्कि दिन प्रतिदिन मुलायम सिंह यादव का तेवर महागंठबंधन को लेकर कडा ही होता जा रहा है.
तीसरा मोर्चा की अगुवाई की भी संभावना
यह भी कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा आकार ले सकता है. इसमें शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दूसरे दल शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह भी महागंठबंधन के लिए मुश्किल होगा. राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि महागंठबंधन के लिए दो ध्रुवीय चुनाव ही ज्यादा लाभदायक होगा.