बढ़ गया है अपराधियों का हौसला: भाजपा

पटना : भाजपा पटना मंडल के महासचिव अविनाश कुमार की हत्या की निंदा करते हुए बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संयुक्त रूप से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. पार्टी कार्यालय में भूपेंद्र यादव ने कहा कि अपराधियों को 48 घंटे में नहीं पकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 1:58 AM
पटना : भाजपा पटना मंडल के महासचिव अविनाश कुमार की हत्या की निंदा करते हुए बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संयुक्त रूप से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. पार्टी कार्यालय में भूपेंद्र यादव ने कहा कि अपराधियों को 48 घंटे में नहीं पकड़ा गया, तो भाजपा पूरे राज्य में आंदोलन करेगी. मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस शासन में प्रशासन नाकाम और अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने घटना से स्पष्ट है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले काफी बढ़े हैं.
हत्या के विरोध में भाजपा का धरना आज
विधायक नितिन नवीन ने बताया कि हत्या के विरोध में शुक्रवार को पीरमुहानी मोड़ पर एकदिवसीय धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में फुटेज मिला है, तो अपराधी को अविलंब गिरफ्तार किया जाये.
प्रदर्शन स्थल पर सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा व उषा विद्यार्थी समेत दर्जनों भाजपा नेता शामिल थे. वहीं, भाजपा पटना जंक्शन मंडल महामंत्री अविनाश कुमार का पार्थिव शरीर भाजपा प्रदेश कार्यालय में लाया गया. पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. कार्यकर्ताओं ने अविनाश अमर रहे के नारे लगे.