मैट्रिक में बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्र हुए सम्मानित
बिहिया़ नगर पंचायत बिहिया स्थित यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया़ समारोह का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक डॉ राधेश्याम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया़ समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने छात्रों […]
बिहिया़ नगर पंचायत बिहिया स्थित यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया़ समारोह का उद्घाटन विद्यालय के संरक्षक डॉ राधेश्याम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया़ समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने छात्रों उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि परीक्षा में अच्छा रिजल्ट लाकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है़ मालूम हो कि इस विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में कुल 21 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास किया़ विद्यालय के प्राचार्य नीरज सिंह ने बताया कि भड़सरा निवासी एक किसान की बेटी प्रियंका ने तो 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है़ इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रियंका कुमारी, प्रिती कुमारी, निकेत कुमार, राहुल कुमार दीपक मिश्रा, सुजीत कुमार, विष्णु शर्मा आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर रामजी चौधरी, नील कमल सिंह, शिवजी सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, बृजमोहन प्रसाद, कामता गिरी, जज वर्मा, राधागोविन्द शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे़फोटो कैप्सन : 01- समारोह में छात्रों को सम्मानित करते अतिथि
