बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा विस्तार, 6 अनुमंडलों में बनेगा 50-50 बेड का अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन अनुमंडलीय अस्पतालों में 50 बेड के भवन का निर्माण कराया जा रहा है उनमें पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल और सिकरहना (ढ़ाका), दरभंगा जिले में बिरौल, खगड़िया जिले में गोगरी, सुपौल जिले में वीरपुर और त्रिवेणीगंज शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 2:50 AM

बिहार में मरीजों की सेवाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अब इस दिशा में मरीजों के लिए 300 बेड और जोड़ने की पहल की है. इसके लिए राज्य के छह अनुमंडलीय अस्पतालों में 50-50 बेडों के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है. पहले चरण में 300 बेड इन छह अस्पतालों में इस साल बन कर तैयार हो जायेंगे. इसके लिए सरकार द्वारा 105 करोड़ के बजट की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.

यहां बनेंगे अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन अनुमंडलीय अस्पतालों में 50 बेड के भवन का निर्माण कराया जा रहा है उनमें पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल और सिकरहना (ढ़ाका), दरभंगा जिले में बिरौल, खगड़िया जिले में गोगरी, सुपौल जिले में वीरपुर और त्रिवेणीगंज शामिल हैं. वित्तीय वर्ष 2018-19 में इनके निर्माण को लेकर 105 करोड़ के खर्च की स्वीकृति दी गयी थी. इसके लिए उस समय प्रति अनुमंडलीय अस्पताल पांच करोड़ 50 लाख का आवंटन दिया गया था.

सैनिटेशन और बिजली का काम कराया जा रहा

अब इन अस्पतालों में सैनिटेशन और बिजली का काम कराया जा रहा है. ऐसे में हर अस्पताल में 50 बेड के भवन के पूर्ण निर्माण पर करीब 12 करोड़ 52 लाख खर्च कर पूरा करने की कार्यवाही की जा रही है. अनुमंडलीय अस्पतालों में भवनों के निर्माण होने से मरीजों को भर्ती कर इलाज कराने में सुविधा होगी. भवनों का निर्माण बिहार चिकित्सा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.

Also Read: BPSC 68th PT: परीक्षार्थियों ने 68 प्रश्नों पर दर्ज करायी आपत्ति, आयोग ने एक को भी नहीं माना सही

Next Article

Exit mobile version