विप की 24 सीटों पर मतदान 7 जुलाई को, मतगणना 10 को

संवाददाता... पटना : स्थानीय प्राधिकार के तहत बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान की तिथि की घोषित कर दी गयी. भारत निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर मतदान कराने के लिए प्रेस नोट जारी कर दिया है. परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान की तिथि सात जुलाई को होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 3:21 PM

संवाददाता

पटना : स्थानीय प्राधिकार के तहत बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान की तिथि की घोषित कर दी गयी. भारत निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर मतदान कराने के लिए प्रेस नोट जारी कर दिया है. परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान की तिथि सात जुलाई को होगी. जबकि मतगणना की तिथि 10 जुलाई निर्धारित कर दी गयी है.

इसकी अधिसूचना 11 जून को जारी होगी. प्रेस नोट जारी होने के साथ ही संबंधित जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके साथ ही संपत्ति के विरूपण से संबंधित कानून भी प्रभावी हो गया है. उम्मीदवारों को नामांकन भरने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित की है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19 जून को होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित कर दी गयी है. मतदान के लिए सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है. इन सीटों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है.