नीतीश का भाजपा पर वार कहा, हम काम करनेवालों में, भ्रम फैलाना नहीं जानते
मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम काम करनेवालों में हैं, भ्रम फैलानेवालों में से नहीं. कुछ लोग ऐसे हैं, जो घोषणा करते हैं, जिसे बाद में जुमला बता दिया जाता है. हमने 14 मई, 2014 को ही चौपाल (खतवे) को महादलित का दरजा […]
मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम काम करनेवालों में हैं, भ्रम फैलानेवालों में से नहीं. कुछ लोग ऐसे हैं, जो घोषणा करते हैं, जिसे बाद में जुमला बता दिया जाता है. हमने 14 मई, 2014 को ही चौपाल (खतवे) को महादलित का दरजा दिया था, लेकिन इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया. अब कुछ लोग भ्रम की स्थिति फैला रहे हैं. इसलिए आप लोग सतर्क रहें. सीएम मधुबनी के टाउन क्लब हाल में आयोजित बाबा शशिया महाराज महोत्सव सह महावंचित समाज स्वाभिमान सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
शिक्षा का लें संकल्प
मुख्यमंत्री ने चौपाल समाज के लोगों से अपील की कि चाहे बेटा हो या बेटी, सबको पढ़ाएं. इसके लिए समारोह में मौजूद लोगों को उन्होंने संकल्प भी दिलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आपने अपने बच्चों को पढ़ाने का संकल्प ले लिया है. आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है. चौपाल समाज में अभी शिक्षा की कमी है, जब आपके बच्चे शिक्षित होंगे, तो वो अपने अधिकार को प्राप्त कर सकेंगे. अवसर मिला है, उसका आप लोग लाभ उठाइये.
तो छोड़ना पड़ेगा पद
समारोह के दौरान बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रवींद्र तांती ने मुख्यमंत्री से तांती व ततमा समाज को महादलित में शामिल करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मांग पहले कभी नहीं हुई. आपने यहां मुद्दा उठाया है. इसको हम देखेंगे. हमने द्वार खोल दिया है. आप भी पुख्ता दस्तावेज के साथ अपनी दावेदारी करें, उस पर विचार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर तांती समाज महादलित में शामिल हो जाता है, तो आपको पद छोड़ना पड़ेगा. शिक्षा मंत्री पीके शाही ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों को लेकर उन्होंने पार्टी को घेरा.
अहां सब जानू..
समारोह के दौरान बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रवींद्र तांती ने मुख्यमंत्री से तांती व ततमा समाज को महादलित में शामिल करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मांग पहले कभी नहीं हुई. आपने यहां मुद्दा उठाया है. इसको हम देखेंगे. हमने द्वार खोल दिया है. आप भी पुख्ता दस्तावेज के साथ अपनी दावेदारी करें, उस पर विचार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर तांती समाज महादलित में शामिल हो जाता है, तो आपको पद छोड़ना पड़ेगा. शिक्षा मंत्री पीके शाही ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों को लेकर उन्होंने पार्टी को घेरा.
अहां सब जानू..
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चौपाल समाज को महादलित का दरजा कुछ पाने के लिए नहीं दिया था. हमको लगा कि ऐसा करना चाहिए, तो हमने किया, अब आप लोग जानिये (अहां सब जानू). आपको लगे कि हमने न्यायसंगत काम किया है, तो हमारा साथ दीजिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्थायी निकाय क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव आ रहा है. इसके बाद उन्होंने एमएलसी विनोद कुमार सिंह का नाम लिया और कहा कि चुनाव में एक-एक वोट आप लोगों को सोच-समझ कर देना है.
