नीतीश कुमार ने पत्नी मंजू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर पटना शहर के कंकड़बाग स्थित एक पार्क जाकर आज नीतीश कुमार ने उनको याद किया तथा उक्त पार्क में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:27 PM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंजू कुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर पटना शहर के कंकड़बाग स्थित एक पार्क जाकर आज नीतीश कुमार ने उनको याद किया तथा उक्त पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार, बड़ी भाभी गीता कुमारी, पुत्र निशांत कुमार, बड़ी बहन उषा देवी, छोटी बहन इंदु देवी, भांजे सुनील कुमार सिन्हा उर्फ टूनटून तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों तथा रिश्तेदारों ने भी दिवंगत मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, रणवीर नंदन एवं ललन सर्राफ सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.