कोलकाता के आइबीआइएस होटल की बनायी फेक बेवसाइट और बुकिंग के नाम पर कर ली 43 हजार 450 रुपये की ठगी

साइबर बदमाशों ने कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित बड़े होटल आइबीआइएस की फेक बेवसाइट बना ली है.

By DURGESH KUMAR | July 11, 2025 1:11 AM

संवाददाता, पटना साइबर बदमाशों ने कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित बड़े होटल आइबीआइएस की फेक बेवसाइट बना ली है. साथ ही इस बेवसाइट के माध्यम से पटना के श्रीकृष्णानगर के रहने वाले संजय कुमार पालित से होटल बुकिंग के नाम पर 43 हजार 450 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में संजय कुमार पालित ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करा दिया है. संजय कुमार ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने आइबीआइएस होटल की बुकिंग के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रयास किया. जालसाजों ने होटल की फेक बेवसाइट बना रखी थी, जिसे वे समझ नहीं पाये और कमरा बुकिंग करने के लिए 43 हजार 450 रुपये दे दिया. बाद में ठगी की जानकारी मिली. इधर, बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है