तारामंडल में थ्रीडी थिएटर का उद्घाटन 23 अगस्त को, 26 लोग एक साथ स्क्रीन तारों और ग्रहों की दुनिया का होगा एहसास
शहर के आयकर गोलंबर स्थित तारामंडल परिसर में थ्रीडी थिएटर का काम अब अंतिम चरण में हैं. इसका फॉल्स सीलिंग का काम चल रहा है.
संवाददाता, पटना शहर के आयकर गोलंबर स्थित तारामंडल परिसर में थ्रीडी थिएटर का काम अब अंतिम चरण में हैं. इसका फॉल्स सीलिंग का काम चल रहा है. यहां इंस्टॉल होने वाले प्रोजेक्टर को भी मंगा लिया गया है. करीब 5.59 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस थिएटर का उद्घाटन 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर होने की संभावना है. यह नया थिएटर दर्शकों को अंतरिक्ष और ब्रह्मांड की दुनिया का एक सजीव और रोमांचक अनुभव देगा. इसमें जर्मनी से मंगाया गया एक खास 3डी डोम स्क्रीन लगाया जायेगा. यह स्क्रीन तारों और ग्रहों की दुनिया को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करेगा. इसके साथ ही, 3डी साउंड सिस्टम भी लगाया जा रहा है. यह साउंड सिस्टम दर्शकों को ऐसा महसूस कराएगा कि जैसे वे खुद अंतरिक्ष में हों. बता दें कि, इस थ्रीडी सिम्युलेटर थिएटर में एक साथ 26 लोग बैठ सकेंगे. यहां आरामदायक सीटों की व्यवस्था की जा रही है, जिस पर बैठकर दर्शक आभासी थ्रीडी दुनिया का अनुभव कर पाएंगे. दर्शकों को एक्टिव थ्रीडी ग्लास भी दिए जाएंगे, जिससे उनका अनुभव और भी प्रभावशाली बनेगा. यह नया थिएटर पटनावासियों को विज्ञान और अंतरिक्ष से जुड़ी नई और रोमांचक प्रस्तुति देखने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा. हालांकि, इसके लिए दर्शकों को अलग से टिकट लेना होगा. अभी इसका दर तय नहीं हुआ है. दर्शकों को शिफ्ट में फिल्में दिखायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
