औद्योगिक विस्तार के लिए 3927 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

बिहार राज्य के अंदर औद्योगिक विस्तार के लिए करीब 3927 एकड़ जमीन के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

By RAKESH RANJAN | August 22, 2025 1:31 AM

संवाददाता, पटना

बिहार राज्य के अंदर औद्योगिक विस्तार के लिए करीब 3927 एकड़ जमीन के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही अधिग्रहण पर आने वाले खर्च के व्यय के लिए 1288 करोड़ रुपये भी स्वीकृति दी है. उद्योग विभाग ने संबंधित जिलों के लिए अलग-अलग संकल्प जारी कर दिये हैं. जमीन के बड़े भूखंड मिलने से बड़े निवेश आकर्षित करने में मदद मिलने की संभावना है.उद्योग विभाग की तरफ से जारी संकल्प के अनुसार पटना जिले के बख्तियारपुर अंचल में 500 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव है. इस पर 219 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. अमृतसर -कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर में विकसित किये जा रहे इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर गया को विस्तार देने के लिए 1300 एकड़ भूमि का प्रबंध होना है. इसके अधिग्रहण के लिएस 416 एकड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. क्लस्टर विकास की यह परियोजना बिहार की सबसे बड़ी औद्योगिक परियोजना है. अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित यह जमीन गया के मोहनपुर और फतेहपुर अंचल में स्थित है. इनके अलावा बेगूसराय में 991एकड़ जमीन अधिग्रहित करने 351 करोड़, सहरसा जिले के कहरा अंचल में 420.61 एकड़ भूमि के लिए 88 करोड़, मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा और उदाकिशुनगंज अंचल में 548.87 एकड़ के लिए 41.26 करोड़, और सीवान के मैरवा अंचल में 167.34 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 113 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे.

इस तरह होगा फायदा

31 जिलों में औद्योगिक विस्तार किया जाना है.

राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के बाद राज्य में पूंजी निवेश आकर्षित होंगे.

इससे हजारों लोगों के लिए रोजगार सृजन हो सकेगा.

राज्य के बाहर होनेवाले पलायन पर रोक लगेगी

आर्थिक वृद्धि दर में इजाफा होगा. अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है