न्यूजीलैंड में दिखेगा श्रुति का डिजाइन
दुनिया के 12 स्टूडेंट्स में बनाया स्थानअब न्यूजीलैंड में श्रुति की डिजाइन होगी प्रदर्शितलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना कैंपस की स्टूडेंट श्रुति ग्रोवर ने अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. श्रुति के डिजाइन किये गये कपड़े को न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले फैशन वीक में दर्शाया जायेगा. यह आयोजन […]
दुनिया के 12 स्टूडेंट्स में बनाया स्थानअब न्यूजीलैंड में श्रुति की डिजाइन होगी प्रदर्शितलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना कैंपस की स्टूडेंट श्रुति ग्रोवर ने अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. श्रुति के डिजाइन किये गये कपड़े को न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले फैशन वीक में दर्शाया जायेगा. यह आयोजन सितंबर के पहले आयोजित किया जायेगा. ज्ञात हो कि श्रुति फैशन डिजाइनिंग फाइनल इयर की स्टूडेंट है.चेक पर किया प्रयोगअपनी डिजाइन के दम पर न्यूजीलैंड में अपना दम दिखाने को तैयार श्रुति ने चेक वाले कपड़ों पर नये तरीके से डिजाइन को क्रिएट किया था. इस कंपीटिशन में स्कॉटलैंड के कपड़ों के लिए कला को दिखाना होता है. ‘ग्रेफेयर टार्टन डिजाइन कंपीटिशन’ के नाम से आयोजित होने वाले इस कंपीटिशन में दुनिया भर से केवल 12 स्टूडेंट्स का ही चयन होता है. इसका आयोजन स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में ‘एडिनबर्ग फैशन वीक’ के ओपनिंग के अवसर पर किया गया था. अब आगे की तैयारीइस कंपीटिशन में अपने पार्टिसिपेट और काम करने के बारे में श्रुति ने बताया, इसमें उन फैब्रिक पर ही नया बनाना था. मैंने इन कपड़ों में ट्रांसपेरेसी के साथ इनोवेटिव तरीके से तो काम किया ही साथ ही हैंड मेड पर भी ज्यादा ध्यान दिया. इस कंपीटिशन में श्रुति के दो कपड़ों का चयन हुआ था.
