राज्य में अभी 3553 टन ही गेहूं की हुई खरीद

राज्यभर में अभी तक 3553 टन गेहूं की ही खरीद हुई है. वहीं, अभी तक 6.43 लाख टन चावल एसएफसी में नहीं पहुंचा है.

By RAKESH RANJAN | June 1, 2025 1:45 AM

संवाददाता, पटना राज्यभर में अभी तक 3553 टन गेहूं की ही खरीद हुई है. वहीं, अभी तक 6.43 लाख टन चावल एसएफसी में नहीं पहुंचा है. सबसे कम कटिहार में भी एक टन भी गेहूं की खरीद नहीं हुई है. कटिहार में अभी 0.100 टन ही गेहूं की खरीद हुई है. अररिया में 6.655, भागलपुर में 7.300, जहानाबाद में 6.900, किशनगंज में 1.537, मुंगेर में 9.100 टन गेहूं की खरीद हुई है. वैशाली में अभी 67, सीवान में 61, शिवहर 65.52, शेखपुरा में 69.16, सारण में 68.41, नवादा में 66.72, नालंदा में 69.34, लखीसराय में 68, औरंगाबाद में 68.06 और अरवल में 63.03 फीसदी गेहूं एसएफसी में नहीं पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है