गर्मी की छुट्टी के बाद भी जिले के 3524 शिक्षक नहीं लौटे स्कूल

जिले में 3524 शिक्षक गर्मी की छुट्टी के बाद भी छुट्टी पर ही हैं. हालांकि छुट्टी पर चल रहे शिक्षकों ने छुट्टी के लिए पहले ही आवेदन दे दिया था.

By AMBER MD | June 27, 2025 7:34 PM

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में करीब एक माह तक गर्मी की छुट्टी रहने के बाद 23 जून से स्कूल खुल चुके हैं. लेकिन गर्मी की छुट्टी के बाद भी जिले में हजारों की संख्या में शिक्षक अब भी छुट्टी पर ही चल रहे हैं. जिले में 3524 शिक्षक गर्मी की छुट्टी के बाद भी छुट्टी पर ही हैं. हालांकि छुट्टी पर चल रहे शिक्षकों ने छुट्टी के लिए पहले ही आवेदन दे दिया था. इ-शिक्षा कोष पोर्टल के अनुसार पटना जिले में कुल 22 हजार 905 शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से 17 हजार शिक्षक प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इसके अलावा कई शिक्षक ऐसे भी हैं, जो गर्मी की छुट्टी के बाद बिना स्कूल पहुंचे ही फर्जी उपस्थिति दर्ज करा दे रहे हैं. जिले के 2316 शिक्षक ऐसे हैं, जो बिना आवेदन दिये ही छुट्टी पर हैं. इन शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर एक भी दिन उपस्थिति दर्ज नहीं करायी है. ऐसे शिक्षकों की खोज जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से की जा रही है. इसके साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से फर्जी तरीके से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने वाले शिक्षकों की जांच करने की तैयारी की जा रही है. रैंडम जांच में जो शिक्षक फर्जी उपस्थिति बनाने के दोषी पाये जायेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

जिले के इस प्रखंड में इतने शिक्षक हैं अनुपस्थित

प्रखंड- अनुपस्थित- छुट्टी पर- उपस्थित

पटना सदर (अरबन)- 315- 339- 1670

पालीगंज- 125- 170- 1052

दुल्हिन बाजार- 50- 108- 537

बिक्रम- 92- 139- 684

बिहटा- 133- 236- 1102

नौबतपुर- 90- 238- 953

मनेर- 97- 192- 858

दानापुर- 184- 225- 936

फुलवारीशरीफ- 88- 159- 791

संपतचक- 56- 89- 412

पुनपुन- 89- 147- 672

मसौढ़ी- 152- 212- 996

धनरुआ- 157- 262- 1176

फुतहा- 86- 156- 756

दनियावां- 35- 52- 318

खुसरूपुर- 50- 71- 427

बख्तियारपुर- 86- 126- 630

बाढ़- 91- 106- 621

मोकामा- 65- 124- 600

अथमलगोला- 49- 64- 315

बेलछी- 30- 62- 329

घोसवरी- 39- 42- 241

पंडारक- 90- 101- 537

पटना सदर (रूरल)- 67- 104- 452

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है