होली बाद बिहार भ्रमण पर निकलेंगे मांझी

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी होली के बाद से बिहार भ्रमण पर निकलेंगे. वे हर जिले का दौरा अपनी कोर टीम के आठ समर्थित विधायक व विधान पार्षदों समेत अन्य के साथ करेंगे. इस दौरान वे लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर वर्तमान राजनीतिक को बतायेंगे. दलित अन्याय के खिलाफ सरकार की वादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 4:43 AM
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी होली के बाद से बिहार भ्रमण पर निकलेंगे. वे हर जिले का दौरा अपनी कोर टीम के आठ समर्थित विधायक व विधान पार्षदों समेत अन्य के साथ करेंगे. इस दौरान वे लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर वर्तमान राजनीतिक को बतायेंगे.
दलित अन्याय के खिलाफ सरकार की वादा खिलाफी की जानकारी जनता को देंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी ओर जनता को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे. इससे पहले 28 फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गरीब स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
इसमें राज्य भर के महादलित गरीब और अपने समर्थकों को जुटा कर भावी कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार करेंगे. बिहार भ्रमण कार्यक्रम के बाद जीतन राम मांझी 14 अप्रैल यानी बाबा साहब भीम राव अंबेदकर की जयंती के मौके पर पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली करेंगे. रैली के जरिये पूर्व मुख्यमंत्री शक्ति प्रदर्शन करेंगे और बिहार की राजनीति में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे.