राजद ने सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर 31 सिटिंग विधायकों को किया बेटिकट

राजद ने 31 सिटिंग विधायकाें को इस बार बे -टिकट कर दिया है. इनमें राजद छोड़ कर दूसरे दलों में गये विधायक भी शामिल हैं.

By DURGESH KUMAR | October 21, 2025 11:46 PM

— राजद प्रदेश अध्यक्ष कामरान और फतेहबहादुर और बागी कुमार वर्मा के टिकट कटे – टिकट कटने वालों की सूची में राजद छोड़ गये या निष्कासित विधायक भी शामिल संवाददाता,पटना राजद ने 31 सिटिंग विधायकाें को इस बार बे -टिकट कर दिया है. इनमें राजद छोड़ कर दूसरे दलों में गये विधायक भी शामिल हैं. जिन विधायकों के टिकट काटे गये हैं,उनमें मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्म्द कामरान ,डेहरी के फतेहबहादुर कुशवाहा और कुर्था के सिटिंग विधायक बागी कुमार वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा नवीनगर से डब्लू सिंह, गोह से भीम कुमार सिंह, शेरघाटी की सिटिंग विधायक मंजू अग्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता आदि के टिकट भी काटे गये हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार कोचाधामन, बहादुरगंज और वायसी के सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गये हैं. यह सभी एआइएमआइएम से राजद में आये थे. इसके अलावा तेज प्रताप यादव भी राजद से बेटिकट हो गये हैं. उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया है. इस तरह पार्टी छोड़ गये विभा देवी, चेतन आनंद, प्रकाश वीर और संगीता देवी आदि की सीटों पर राजद ने नये प्रत्याशी उतारे हैं. कई सिटिंग विधायकों के टिकट कटने के पीछे राजद सुप्रीमो की तरफ से कराया गया सर्वे आधार बना है. जानकारों के मुताबिक रिपोर्ट में कई विधायकों की छवि और उनके कार्य बेहतर नहीं पाये गये. कुछ विधायकों पर कुछ आरोप भी सामने आये. इस तरह विभिन्न वजहों के आधार पर राजद ने इनके टिकट काटे हैं. इस तरह पिछले विधानसभा में जीते 76 विधायकों में केवल 35 विधायकों को दोबारा टिकट दिये गये हैं. इनमें कुछ एक विधायकों की सीटों में बदलाव किये गये हैं. गोविंद गंज के विधायक रहे मो कामरान ने पार्टी की तरफ से टिकट काटे जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म भी भर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है