कैंपस : जिले के 177 स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए 3.82 करोड़ रुपये हुए आवंटित

शिक्षा विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी जिले के प्रारंभिक व माध्यमिक स्कूलों में शौचालय, हेड मास्टर रूम और स्कूल का भवन निर्माण किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:52 PM

-दो माह में पूरा करना होगा निर्माण कार्य

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी जिले के प्रारंभिक व माध्यमिक स्कूलों में शौचालय, हेड मास्टर रूम और स्कूल का भवन निर्माण किया जायेगा. विभाग की ओर से जिले के 177 नये स्कूलों का शौचालय निर्माण के लिए चयन किया गया है. चयनित स्कूलों में जहां छात्र और छात्राएं पढ़ती हैं, वहां अलग-अलग दो यूनिट शौचालय का निर्माण किया जायेगा. वहीं जहां केवल लड़के पढ़ते हैं, वहां एक यूनिट शौचालय का निर्माण किया जायेगा. स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. 177 स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए कुल 3 करोड़ 82 लाख 32 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. प्रत्येक स्कूल में एक यूनिट शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख 16 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं जहां दो यूनिट शौचालय का निर्माण किया जायेगा, वहां चार लाख 32 हजार रुपये दिये जायेंगे. इससे पहले विभाग की ओर से जिले के 270 प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों में 377 शौचालय, 29 हेड मास्टर रूम और 27 स्कूलों का जीर्णोद्धार के लिये टेंडर निकाला गया था, जिनमें करीब 65 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. नये चयनित किये गये 177 स्कूलों में सितंबर तक निर्माण कार्य को पूरा करना होगा.

इन प्रखंडों के इतने स्कूलों में तैयार किया जाना है शौचालय

प्रखंड- गर्ल्स टॉयलेट- ब्वॉयज टॉयलेट

पंडारक- 5- 2

घोसवरी- 5- 3

मोकामा- 6- 5

बाढ़- 6- 4

अथमलगोला- 3- 3

धनरुआ- 4- 6

मसौढ़ी- 7- 4

बिहटा- 4- 5

दुल्हिन बाजार- 6- 8

बख्तियारपुर- 6- 4

दनियावां- 4- 6

खुसरूपुर- 5- 3

दानापुर- 3- 5

मनेर- 4- 3

पटना अर्बन- 3- 5

पालीगंज- 6- 4

पुनपुन- 3- 4

फुलवारीशरीफ- 5- 3

फतुहा- 3- 2

संपतचक- 4- 3

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है