सरोज सिंह निर्र्विरोध बनीं पटना सदर प्रखंड प्रमुख-सं
पटना. महुली की पंचायत समिति सदस्य कुमारी सरोज सिंह पटना सदर प्रखंड की नयी प्रमुख चुनी गयी हैं. उनका चुनाव गुरुवार को निर्विरोध हुआ. 17 पंचायत समिति सदस्यों में से 16 सरोज सिंह के पक्ष में थे. वहीं, पूर्व प्रमुख सुनीता देवी सूचना देने के बावजूद उपस्थित नहीं हो सकीं. मालूम हो कि तत्कालीन प्रमुख […]
पटना. महुली की पंचायत समिति सदस्य कुमारी सरोज सिंह पटना सदर प्रखंड की नयी प्रमुख चुनी गयी हैं. उनका चुनाव गुरुवार को निर्विरोध हुआ. 17 पंचायत समिति सदस्यों में से 16 सरोज सिंह के पक्ष में थे. वहीं, पूर्व प्रमुख सुनीता देवी सूचना देने के बावजूद उपस्थित नहीं हो सकीं. मालूम हो कि तत्कालीन प्रमुख संगीता देवी के खिलाफ विरोधियों ने 19 अगस्त, 2014 को अविश्वास प्रस्ताव लाया था. प्रस्ताव पास होने के बाद उन्हें पद से हटना पड़ा था. निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि सदर एसडीओ की अध्यक्षता और आपूर्ति एडीएम अजय कुमार के पर्यवेक्षण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. रुके विकास कार्यों को जल्द शुरू करूंगीनवनिर्वाचित प्रमुख सरोज सिंह ने कहा कि चार साल से रुके विकास कार्यों को फिर से शुरू करेंगी. पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक कर विकास की योजनाएं बना कर उन पर जल्द काम शुरू करायेंगे. मुख्य रूप से गली, नाली और जन सामान्य से सीधे जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. पूर्व प्रमुख सुनीता देवी के चुनाव में नहीं आने पर सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना भेजी गयी थी, नहीं आयीं, तो हम क्या कर सकते हैं? उन्हें आना चाहिए था. हमारी व्यक्तिगत लड़ाईर् तो नहीं थी.
