पशु चिकित्सा परिषद के नये प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए 27.68 करोड़ रुपये की स्वीकृति
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में बिहार पशु चिकित्सा परिषद के नया प्रशासनिक भवन, अतिथि भवन और कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण करने के लिए 27.68 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गयी है.
संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में बिहार पशु चिकित्सा परिषद के नया प्रशासनिक भवन, अतिथि भवन और कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण करने के लिए 27.68 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गयी है. वहीं, सरकार ने इसके भवन निर्माण के लिए एक एकड़ 16 डिसमिल भूमि के उपयोग की स्वीकृति दी जा चुकी है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के पशु चिकित्सा क्षेत्र को संरचनात्मक एवं व्यावसायिक रूप से मजबूती मिलेगी.यह पहल पशुपालकों को भी लाभ पहुंचाने में सहायक होगी, जिससे पशु स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावशाली होंगी.श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में पशु चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने एवं पशु चिकित्सकों की सुविधाओं को आधुनिक स्वरूप देने के उद्देश्य से बिहार पशु चिकित्सा परिषद के लिए पटना में नया प्रशासनिक भवन बनवाने का निर्णय किया गया है. पशु चिकित्सकों के कार्यों को वैधानिक मान्यता प्रदान करने के की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह योजना राज्य के पशु चिकित्सा क्षेत्र को तकनीकी रूप से विकसित करने और पशु चिकित्सकों के कार्यों को वैधानिक मान्यता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
