डॉ अंशुमान देंगे मुफ्त परामर्श,सं

पटना : मुंबई हॉस्पिटल के प्लास्टिक रिकन्सट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अंशुमान मनस्वी 7 से 11 जनवरी तक श्रीराम हॉस्पिटल के पास कैंसर मरीज और पुराने जले मरीजों को मुफ्त परामर्श देंगे. शिविर में कॉस्मेटिक सर्जरी,टमी टक,लाइपोसेक्शन , राइनोप्लास्टी,गायनोकमेस्टिया,सफेद दाग,पुराने जले मरीज,स्तन,गला एवं मुंह के कैंसर के ऑपरेशन एवं उसकी रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी की जायेगी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 11:03 PM

पटना : मुंबई हॉस्पिटल के प्लास्टिक रिकन्सट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अंशुमान मनस्वी 7 से 11 जनवरी तक श्रीराम हॉस्पिटल के पास कैंसर मरीज और पुराने जले मरीजों को मुफ्त परामर्श देंगे. शिविर में कॉस्मेटिक सर्जरी,टमी टक,लाइपोसेक्शन , राइनोप्लास्टी,गायनोकमेस्टिया,सफेद दाग,पुराने जले मरीज,स्तन,गला एवं मुंह के कैंसर के ऑपरेशन एवं उसकी रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी की जायेगी. इसके लिए 08298890006 संपर्क कर सकते हैं.