पंचायत उपचुनाव: 2634 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए रिक्त छह पदों को लेकर उपचुनाव कराया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 1:58 AM

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए रिक्त छह पदों को लेकर उपचुनाव कराया जा रहा है. रिक्त पदों की संख्या 2634 है. इसके विरुद्ध नामांकन की अंतिम तारीख शुक्रवार तक कुल 2896 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. शनिवार से नामांकन पत्रों की जांच का कार्य आरंभ हो गया है. नामांकन दाखिल करनेवाले कुल प्रत्याशियों में 1446 पुरुषों से अधिक 1450 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया है..नामांकन पत्रों की जांच सोमवार तक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है