तीन एएसपी सहित 26 का तबादला, 15 अनुमंडलों में नये एसडीपीओ की तैनाती

सरकार ने गुरुवार को बिहार पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों तबादला कर दिया है.

By Anuj Kumar Sharma | August 7, 2025 6:50 PM

संवाददाता, पटना सरकार ने गुरुवार को बिहार पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों तबादला कर दिया है. एएसपी और डीएसपी स्तर के इन अधिकारियों में 15 की अनुमंडलों में नये एसडीपीओ पद पर तैनाती की गयी है, जबकि दो बिविसपु-16 में एडिशनल एसपी और तीन साइबर क्राइम डीएसपी बदले गये हैं. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में भी दो डीएसपी की नयी पोस्टिंग की गयी है. सहरियार अख्तर को एएसपी पुलिस एकेडमी राजगीर, सुनीता कुमारी को एसडीपीओ, पुपरी (सीतामढ़ी), पोलस्त कुमार को एसडीपीओ, डुमरांव (बक्सर), प्रेमचंद सिंह को एडिशनल एसपी, बिविसपु-16, पटना में तैनाती मिली है. सुमित कुमार, सीनियर डीएसपी, राजगीर पुलिस अकादमी, राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा (जमुई), ज्योति शंकर, एसडीपीओ-1, पूर्णिया सदर, कुमार ऋषिराज, एसडीपीओ-2, हिलसा (नालंदा), राजेश कुमार को रेल डीएसपी, मुजफ्फरपुर बनाया गया है. बिपिन कुमार – डीएसपी मुख्यालय-2, गया, नव वैभव – यातायात डीएसपी, पटना, राम कृष्णा साइबर क्राइम डीएसपी, कटिहार, गोपाल कृष्ण साइबर क्राइम डीएसपी, जहानाबाद, नवल किशोर साइबर क्राइम डीएसपी, पटना, कुमार संजय कानून व्यवस्था शाखा डीएसपी, बिहार पुलिस मुख्यालय, अतनु दत्ता को यातायात डीएसपी बेतिया की जिम्मेदारी मिली है. शैलेश प्रीतम एसडीपीओ, बनमनखी (पूर्णिया) और सुशील कुमार एसडीपीओ, अररिया, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी साइबर क्राइम डीएसपी, नालंदा, रेणु कुमारी डीएसपी, बिविसपु-16, पटना , वसीम फिरोज डीएसपी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पद पर भेजा गया है. अलय वत्स एसडीपीओ-1 (पूर्वी), मुजफ्फरपुर , राजेश रंजन एसडीपीओ-1, पटना नगर, अमरेंद्र कुमार झा एसडीपीओ-2, दानापुर (पटना), नरेंद्र कुमार डीएसपी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना, सुनील कुमार सिंह मुख्यालय डीएसपी शिवहर बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है