ड्रग्स तस्करों को पकड़ने के लिए बनी टीम

पटना जिले में लगातार ड्रग्स की बरामदगी के बाद इनके धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

By KUMAR PRABHAT | October 24, 2025 12:41 AM

पटना.

पटना जिले में लगातार ड्रग्स की बरामदगी के बाद इनके धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जिले में 22 टीमों का गठन कर दिया गया है. यह टीम केवल ड्रग्स के धंधेबाजों को पकड़ने और बरामदगी को लेकर कार्रवाई करेगी. इस टीम में ड्रग डिपार्टमेंट के पदाधिकारी भी रहेंगे. क्योंकि ड्रग्स की बरामदगी के बाद उसकी जांच संबंधित विभाग ही करता है. लगातार ड्रग्स की बरामदगी के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि नशीली सूई, नशे की गोली और कफ सिरप के धंधेबाजों की सक्रियता बढ़ रही है. ये लोग युवाओं को अपनी चपेट में ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है