176 साइबर कमांडो बिहार में साइबर अपराध

176 साइबर कमांडो बिहार में साइबर अपराध

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:04 PM

साइबर अपराध से निबटने को सूबे में तैयार होंगे – आइटी और तकनीकी क्षेत्र में डिग्री वाले 176 पुलिस अधिकारियों का विशेष परीक्षा से होगा चयन

– हैदराबाद में दिलाई जा रही ट्रेनिंग

संवाददाता, पटना.

सूबे में होने वाले साइबर अपराध व इससे जुड़े अपराधियों से अब साइबर कमांडो निपटेंगे. आइटी और तकनीकी क्षेत्र में डिग्री रखने वाले 176 पुलिस अधिकारियों का विशेष परीक्षा के माध्यम से चयन कर और विशेषज्ञ ट्रेनिंग दिला कर उनको साइबर कमांडो बनाया जायेगा. फिलहाल बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) में साइबर कमांडो का एक विशेष सेल बनेगा जो साइबर अपराध की रोकथाम के लिए काम करेगा. मिली जानकारी के मुताबिक साइबर कमांडो के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए राज्य स्तर पर चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. वर्तमान में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के एसपी डी अमरकेश के साथ डीएसपी और इंस्पेक्टर हैदराबाद में साइबर कमांडो का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसके पूर्व एक बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

साइबर अपराध के बढ़ते दायरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में साइबर कमांडो के गठन का निर्देश दिया है. इसके लिए राज्यों और अन्य पुलिस इकाइयों से पुलिस पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा.

पटना में बनेंगे चार नये थाने, हाइटेक कॉल व ट्रेनिंग सेंटर

बिहार पुलिस के मुताबिक साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए पटना में चार नये साइबर थानों की स्थापना का प्रस्ताव है. इसके अलावा 24 घंटे काम करने वाला एक हाइटेक कॉल सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर भी बनाने की योजना पर काम चल रहा है. राज्य में पिछले साल 301 डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आये थे, जिनमें लगभग 10 करोड़ का गबन हुआ था. हालांकि इनमें 1.6 करोड़ रुपये की राशि होल्ड कराने में सफलता मिली थी.

ठगी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रही बिहार पुलिस

साइबर ठगी से बचने के लिए बिहार पुलिस के सोशल मीडिया हैंडलों के माध्यम से ”” सावधान मिशन ”” के तहत साइबर जागरूकता अभियान चला रही है. वीडियो ”” फुलेरा के साइबर क्राइम ”” के दूसरे भाग का यूज कर बिहार पुलिस लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि पुलिस, सीबीआइ, कस्टम अधिकारी या जज फोन पर इस तरह से न धमकाते हैं और न ही एफआइआर की कॉपी दिखाकर पैसे भेजने की बात करते हैं. इस वीडियो सीरीज में बिहार के कलाकार पंकज झा और अमिताभ बच्चन हैं. मालूम हो कि बिहार पुलिस ने राज्य के पांच जिले पटना, शेखपुरा, नालंदा, नवादा और जमुई को साइबर अपराध के हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है. साइबर अपराधों से निपटने के लिए इओयू में एक विशेष साइबर सेल भी काम कर रहा है, जिसमें आइजी, डीआइजी, एसपी और डीएसपी के साथ-साथ इंस्पेक्टर, दारोगा व अन्य पुलिस बल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है