जल-जीवन-हरियाली योजना से 17 हजार से अधिक को मिला रोजगार
जल-जीवन-हरियाली योजना से 17 हजार से अधिक को मिला रोजगार संवाददाता4पटनाजल-जीवन-हरियाली योजना सभी प्रखंडों में शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पौधारोपण, जलस्रोतों की खोज, आहर-पइन की साफ-सफाई आदि कार्य शुरू हो चुके हैं.
By Prabhat Khabar News Desk |
May 11, 2020 11:31 PM
पटना जिला : जल-जीवन-हरियाली योजना से 17 हजार से अधिक को मिला रोजगार संवाददाता4पटनाजल-जीवन-हरियाली योजना सभी प्रखंडों में शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पौधारोपण, जलस्रोतों की खोज, आहर-पइन की साफ-सफाई आदि कार्य शुरू हो चुके हैं. फिलहाल 484 कार्य शुरू किये जा चुके हैं और इनमें 17,062 मजदूरों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत अन्य कार्य भी जल्द शुरू किये जायेंगे और इससे हजारों श्रमिकों को रोजगार दिया जा सकेगा. साथ ही मनरेगा के तहत 95 से अधिक पंचायतों में कार्य शुरू किये गये हैं, जिसमें हजारों मजदूरों को रोजगार मिल चुका है. इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के 1843 वार्ड में काम पूरा किया जा चुका है और 1006 वार्डों में कार्य चल रहा है. इस योजना से भी कई श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ है.
...
ये भी पढ़ें...
January 14, 2026 10:03 AM
January 14, 2026 8:59 AM
January 14, 2026 8:18 AM
January 14, 2026 10:39 AM
January 14, 2026 12:52 AM
January 14, 2026 12:50 AM
January 14, 2026 12:49 AM
January 14, 2026 12:48 AM
January 14, 2026 12:46 AM
January 14, 2026 12:45 AM
