नवोदयन जॉब फेयर में 168 बच्चों का विभिन्न कंपनियों में किया गया चयन

शनिवार को नवोदयन जॉब फेयर का आयोजन जगजीवन राम संस्कृत अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में किया गया.

By AMBER MD | July 19, 2025 7:26 PM

संवाददाता, पटना

बिहार नवोदय परिवार एवं श्रम संसाधन बिहार सरकार की ओर से शनिवार को नवोदयन जॉब फेयर का आयोजन जगजीवन राम संस्कृत अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में किया गया. इसमें तकरीबन दो दर्जन कंपनियों ने हिस्सा लिया. हिस्सा लेने वाली कंपनियों में एचडीएफसी बैंक एलएनटी कंस्ट्रक्शन, एयू फाइनेंस, एलएनटी फाइनेंस, फ्यूजन फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एडवाइस ब्रदर, सीमांचल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मेटा आदि कंपनियां शामिल रहीं. इन सभी कंपनियों ने कुल 168 बच्चों का सेलेक्शन किया गया. इनमें से 149 बच्चे नवोदयन हैं. इस अवसर पर नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त धर्मदत्त शर्मा मौजूद रहे. शर्मा ने कहा कि नवोदय विद्यालय के बिहार के एलुमनी संगठन ””बिहार नवोदय परिवार”” का काम सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है. उन्होंने विशेष कर बिहार नवोदय परिवार के अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रेम रंजन, मोहम्मद खुर्शीद, अवनीश, पंकज, नवीन, गगन गौरव आदि की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो किया वह समाज के लिए एक उदाहरण है. बिहार नवोदय परिवार के विक्रम कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह छोटे स्तर पर व वर्ष में एक बार बड़े स्तर पर रोजगार मेला लगातार आयोजित किया जायेगा. प्रेम रंजन ने सभी प्रतिभागियों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स दिये. गगन गौरव ने बताया कि बिहार नवोदय परिवार बिहार के सभी नवोदयन के सहयोग व समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को बिहार नवोदय परिवार गेस्ट हाउस में मां ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा. इसमें तकरीबन 200 यूनिट रक्तदान की संभावना है. श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बिहार नवोदय परिवार ने विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतरीन काम किया है व वह आगे भी बिहार नवोदय परिवार के साथ रोजगार मेला आयोजित करना चाहेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत श्वेता के द्वारा नवोदय गीत व डॉक्टर धीरज के द्वारा स्वागत भाषण से किया गया. अवनीश ने बताया कि इन सभी बच्चों का ऑनलाइन फ्री इंटरव्यू लिया गया, जो पंकज गोस्वामी, अवनीश कुमार एवं विपुल कुमार के मार्गदर्शन में हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है