जन सुराज की दूसरी सूची में 14 अतिपिछड़ा व 10 ओबीसी

जन सुराज ने सोमवार को 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें 19 सुरक्षित सीटों के अलावा 14 अतिपिछड़ा, 10 ओबीसी और 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया.

By RAKESH RANJAN | October 14, 2025 12:42 AM

संवाददाता, पटन जन सुराज ने सोमवार को 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें 19 सुरक्षित सीटों के अलावा 14 अतिपिछड़ा, 10 ओबीसी और 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. इस दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भागलपुर के प्रसिद्ध वकील अभयकांत झा और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी को पार्टी में ज्वाइन कराया. पटना के बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. मौके पर प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज की पहली और दूसरी लिस्ट लेकर कुल 116 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी. कुल 116 में 31 अतिपिछड़ा और 21 मुस्लिम समाज को टिकट. दिया गया है. टिकट बंटवारे के बाद बख्तियारपुर और बलरामपुर से उम्मीदवार को लेकर आक्रोश भी प्रकट किया गया. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मोनाजिर हसन, प्रो डॉ रामबली सिंह चंद्रवंशी, बसंत चौधरी, किशोर कुमार, सुभाष कुशवाहा, सुधीर शर्मा, ललन यादव,सरवर अली भी मौजूद थे. जन सुराज ने कांग्रेस नेता केके तिवारी के पुत्र तथागत हर्षवर्धन को बक्सर से, लालमुनि चौबे के बेटे हेमंत चौबे को चैनपुर से उम्मीदवार बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है