‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की सफलता के लिये तेजप्रताप ने मां राबड़ी देवी से लिया आशीर्वाद

पटना : बिहार में आरजेडी ने ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज से आरजेडी नेता और चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत की. वहीं, रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 5:44 PM

पटना : बिहार में आरजेडी ने ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज से आरजेडी नेता और चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत की. वहीं, रैली में शामिल होने से पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे.

तेजप्रताप यादव ने अपनी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. उन्होंने अपनी मां से मुलाकात करते हुए रैली की सफलता को लेकर आशीर्वाद भी लिया. तेजप्रताप यावद ने मां से बातचीत करते हुए फोटो भी ट्विटर पर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया कि ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा के शुभारंभ से पहले मां का आशीर्वाद लेने पहुंचा.’
एक अन्य ट्वीट में तेजप्रताप यादव ने लिखा कि ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ के शुभारंभ के लिए पटना के वेटनरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के लिए अपने अर्जुन को साथ लेकर प्रस्थान कर चुका हूं.’ बता दें पटना में आयोजित रैली में तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों के लिये डोमिसाइल कानून बनाने का ऐलान किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार बनी तो बिहार में डोमिसाइल कानून को लाया जायेगा.