पटना : इडी ने जब्त की नक्सलियों की संपत्ति

पटना : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने दो नक्सलियों जमुई के लक्ष्मीपुर थाने के आनंदपुर निवासी पिंटू राणा उर्फ राजेश राणा उर्फ राजेश मिस्त्री तथा पलामू (झारखंड) के छतरपुर थाने के बंधुडीह निवासी अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव उर्फ बनवारी उर्फ गोरा की अवैध संपत्ति को जब्त की है़ पिंटू पर बिहार और झारखंड के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2020 9:02 AM
पटना : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने दो नक्सलियों जमुई के लक्ष्मीपुर थाने के आनंदपुर निवासी पिंटू राणा उर्फ राजेश राणा उर्फ राजेश मिस्त्री तथा पलामू (झारखंड) के छतरपुर थाने के बंधुडीह निवासी अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव उर्फ बनवारी उर्फ गोरा की अवैध संपत्ति को जब्त की है़ पिंटू पर बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में 76 मामले व अभिजीत पर दोनों राज्यों के करीब दो दर्जन थानों में 55 से अधिक मामले दर्ज हैं.
इनकी संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव इओयू ने अगस्त, 2019 में इडी को सौंपा था. इडी ने पिंटू की जमुई और आसपास के इलाकों में 30 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की है. अभिजीत की पलामू में 14 लाख से ज्यादा की जमीन के प्लॉट के अलावा करीब 17 लाख का पत्नी के नाम पर मौजूद प्लॉट और पत्नी के नाम से ही बैंक खातों में जमा 45 हजार रुपये शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version